अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर हैं
शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं!!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
गलतियां भी "होगी" और गलत भी "समझा" जाएगा.....
यह "जिंदगी" है साहेब यहां "तारीफे" भी होगी और "कोसा" भी जाएगा.!!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हमारी खुशी हमारी सोच पर निर्भर है...!
हम शिकायत कर सकते हैं कि गुलाब की झाड़ियों में कांटें हैं...!!
या खुश हो सकते हैं कि काँटों की झाड़ियों में गुलाब हैं...!!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
महादेव पे विश्वास ऐसा करो की महादेव भी सोचने पर मजबूर हो जाए कि इसकी मदद कैसे ना करू
मेरा ये बेटा हर मुश्किल से , मुश्किल परिस्थितियों में सिर्फ मुझ पर ही तो विश्वास करता है
▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▭▬▭▬▭
आज ये पल है
कल बस यादें होंगी
जब ये पल ना होंगे, तब
सिर्फ बातें होंगी
जब पलटोगे जिंदगी के
पन्नों को; तो कुछ पन्नों पर आँखें नम
और कुछ पर मुस्कुराहटें होंगी।
=============================
धूल के एक कण ने कहा
मुझे देख
मै कभी पहाड़
फिर चट्टान बाद में कंकण
अब मात्र कण रह गयी हूँ
और तेरे पैरों तले पडी हूँ
वक्त कभी किसी का न था
न हुआ है
तू संभल संभल कर चला कर
अस्तित्व जिधर भी ले जाए
उसी के साथ साथ बहा कर
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
▪️ "जो कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता, इतिहास गवाह है वो कभी चर्चित नहीं होता....!!"
▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▭▬▭▬▭
▪️ भरोसे पर टिकी है "जिन्दगी"
वरना कौन कहता कि "फिर मिलेंगे" !
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बचपन की गलती पेंसिल के लिखावट की तरह होती है. जो मिटाई जा सकती है…
जवानी की गलती पेन के लिखावट जैसी होती है. जो मिटाई और छुपाई नहीं जा सकती है.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
"व्यक्ति को कभी भी मौके का
इंतजार नहीं करना चाहिए,,,,,
क्योंकि जो आज है
वो ही सबसे बड़ा मौका है
▭▬▭▬▭▬▭▬▭▬▭▭▬▭▬▭
अहंकार की बस एक ही खराबी है कि यह हमें कभी महसूस ही नहीं होने देता
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सपना एक देखोगे ,
_मुश्किल हजार आएगी…._
_लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा ,_
_जब कामयाबी शोर माचएंगी....!!!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मनुष्य ना टूटता है ना बिखरता है
बस थक जाता है
कभी स्वयं से
कभी भाग्य से
तो कभी अपनों से
लेकिन धैर्य मनुष्य को
सफल बनाता है
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
धर्म केवल रास्ता दिखाता है,
मंजिल तक तो कर्म ही पंहुचाते हैं
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
No comments:
Post a Comment