सिंधु जल संधि : पाकिस्तान ने लिए ये फैसले

▪️ पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर तत्काल बंद किया. भारत से आने-जाने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जो लोग वैध वीज़ा से पाकिस्तान गए हैं, उन्हें 30 अप्रैल तक वापस लौटने को कहा गया है.

▪️ SAARC वीज़ा योजना के तहत भारतीयों को जारी सभी वीज़ा रद्द करने का फैसला लिया है. सिर्फ सिख तीर्थयात्रियों को छूट रहेगी. बाकी सभी को 48 घंटे में पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया गया है.


▪️ पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय रक्षा, नौसेना और वायु सेना सलाहकारों को अवांछित घोषित कर दिया है. उन्हें तुरंत लेकिन 30 अप्रैल 2025 से पहले पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया है. 

▪️ पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग में स्टाफ की संख्या 30 तक सीमित की गई.

▪️ भारतीय एयरलाइनों के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस तत्काल बंद करने का फैसला लिया गया है.

▪️ भारत के साथ हर तरह का व्यापार, चाहे किसी तीसरे देश के रास्ते से हो, तत्काल रोका गया.


सिंधु जल संधि विस्तृत रूप से पढ़े




---


No comments:

Post a Comment

Recent Posts

DIGITAL NAME PLATE USING 7-SEGMENT / LED MATRIX

DIGITAL NAME PLATE USING 7-SEGMENT / LED MATRIX ...