आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर 26 लोगों के मौत होने की पुष्ठि हुई है। जिनमें इजरायल और इटली के दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। घायलों की संख्या 17 है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को श्रीनगर पहुंचे और पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिससे देश-दुनिया के लोग पहलगाम में फंसे अपनों का हालचाल जान सकते हैं।
आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां अधिकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि हमें 26 शव मिले हैं, जिन्हें (बुधवार की सुबह) सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया। शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा।
बुधवार रात श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। मंगलवार को पहलगाम के बैसरन मैदान में आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर सबसे भीषण आतंकवादी हमलों में से एक है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिससे देश-विदेश के लोग पहलगाम में फंसे अपनों का हालचाल जान सकें।
• इमरजेंसी कंट्रोल रूम- श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651
• आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर - 7006058623
• वहीं अनंतनाग पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए। मोबाइल नंबर 9596777669 और फोन नंबर 01932225870 पर अपनों की इन्फोर्मेशन ली जा सकती है।
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान
No comments:
Post a Comment